रांची: जमशेदपुर में अधिवक्ता प्रकाश यादव की चाकू मारकर की गई नृशंस हत्या के मामले में झारखंड हाई कोर्ट चिंता जाहिर की है. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने एक मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन से जानकारी ली. उन्होंने पूछा कि अधिवक्ता की हत्या की जांच की क्या स्थिति है और इसमें सरकार की ओर से क्या कुछ किया जा रहा है. हाई कोर्ट ने इसकी अद्यतन जानकारी देने को कहा.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत, झारखंड में मौत का आंकड़ा पहुंचा 67
सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत को जानकारी देते हुए कहा कि वकील की जो हत्या हुई है, उस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच बहुत ही तेजी से चल रही है, शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा. अदालत ने राज्य सरकार के जवाब पर अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए उन्हें विस्तृत जानकारी देने को कहा है.
बता दें कि जमशेदपुर में अधिवक्ता प्रकाश यादव की कुछ अपराधियों ने चाकू से गोदकर नृशंस हत्या की है. मामले की रिपोर्ट स्थानीय समाचार पत्र में आने पर अदालत ने महाधिवक्ता से मामले की जानकारी मांगी है.