जमशेदपुर: शहरी और आवास मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की प्रथम दो तिमाही (अप्रैल से जून 2019 और जुलाई से सितंबर 2019) की रैंकिंग जारी कर दी है. जारी रैंकिंग के अनुसार जमशेदपुर एक से दस लाख की आबादी वाले टॉप 50 शहरों में पहले पायदान पर है.
स्थान बरकरार
जमशेदपुर पहले और दूसरे दोनों ही तिमाही में यह स्थान बरकरार रखने में सफल रहा है. जबकि राज्य की राजधानी रांची दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में 35वें स्थान पर है. जबकि इसी आबादी में धनबाद 25वें पायदान पर है.
स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला नंबर
वहीं, शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला नंबर आने में शहर के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि सरकार ही नहीं उन्हें भी प्रयास करना होगा कि उनका शहर कैसे सुदंर और स्वच्छ रहे.
ये भी पढ़ें- सेना के जवान बजरंग भगत की जम्मू में मौत, सदमे में पत्नी ने भी दे दी जान
'शहरवासी धन्यवाद के पात्र'
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने भी स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर शहर को पहला स्थान आने पर खुशी जारी की है. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि टाटा कंपनी और स्थानीय लोगों के प्रयास से ही यह सफल हो पाया है. इसके लिए शहरवासी धन्यवाद के पात्र हैं.
दस लाख से अधिक आबादी वाले शहर
- रांची- 35, धनबाद-25
एक से दस लाख आबादी वाले शहर
- जमशेदपुर- 01, गिरिडीह-48
एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर
- चक्रधरपुर-7, लोहरदगा-8, झुमरी तलैया-12
- साहिबगंज-15, मधुपुर-20, गुमला 21
- मेदनीनगर-22, फुसरो-25
25 से 50 हजार आबादी वाले शहर
- पाकुड़-17, लातेहार-20, जुगसलाई-21
- खूंटी-27, गोड्डा-28, हुसैनाबाद-34
- चिरकुंडा-37, सिमडेगा-38, मिहिजाम-41
- गढ़वा-44, जामताड़ा- 47 और बिश्रामपुर-49