जमशेदपुर: बिष्टुपुर जुबली पार्क में साल के अंतिम रविवार पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिवार के साथ आये लोगों ने पिकनिक का आनंद लिया. कई लोगों का कहना है कि दो साल पिकनिक मनाने का मौका नहीं मिला इस रविवार परिवार के साथ मिलकर पिकनिक एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की कोरोना जांच टीम शहर के सभी पिकनिक स्पॉट पर मौजूद रही.
जमशेदपुर में बिष्टुपुर जुबली पार्क में पिकनिक मनाने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 2021 का अंतिम रविवार होने के कारण परिवार के साथ लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. कोरोना के कारण लंबे समय तक लोग पिकनिक मनाने से दूर रहे. अब जबकि कोरोना के केसेज ज्यादा नहीं आ रहे हैं तो लोग भी साल के अंतिम रविवार पिकनिक पर निकले हैं.
ये भी पढ़ें: नए साल में सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार है जामताड़ा का लाधना डैम, पिकनिक मनाने पहुंचते हैं पर्यटक
इधर, जिला प्रशासन ने ऐतिहात बरतते हुए सभी पिकनिक स्पॉट पर कोरोना जांच टीम तैनात की है. जो रैपिड एंटीजेन किट से कोरोना जांच कर रहे हैं. वहीं, भीड़ को देखते हुए पिकनिक स्थल पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. माइक से लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. जुबली पार्क में पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद पिकनिक मनाने का मौका मिला है इसलिए साल के अंतिम रविवार पिकनिक मना कर एंजॉय कर रहे हैं और साल को यादगार बना रहे हैं.