जमशेदपुर: कोरोना वायरस को लेकर जमशेदपुर में संदिग्ध मरीजों के लिए तीन बेड वाले आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. कोरोना वायरस से आम जनों को डरने की जरूरत नहीं है.
भयावह है कोरोना वायरस
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार तक चीन में 3270 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में फैली भयावह बीमारी कोरोना वायरस को लेकर जमशेदपुर के आसपास के क्षेत्रों में डॉक्टरों की टीम मुस्तैदी है. अस्पताल परिसर में मास्क लगाकर इलाज करने की सलाह डॉक्टर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर HC का आदेश, रिम्स कर्मचारियों को उपलब्ध कराएं N-95 मास्क
जमशेदपुर में कोई भी संदिग्ध मरीज नहीं
ऐसे में जमशेदपुर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन की मानें तो कोरोना वायरस से आम जनों को डरने की जरूरत नहीं है. यहां के प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. आइसोलेशन वार्ड में लोगों को आइसोलेटेड करके रखा जा रहा है. वर्तमान में जमशेदपुर में कोई भी संदिग्ध मरीज नहीं पाए गए हैं.