पूर्वी सिंहभूम: जमशेदपुर झारखंड और बिहार का इकलौता ऐसा शहर है, जिसकी रेटिंग थ्री स्टार में हुई है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के लिए यह सफलता की सीढ़ी है. बता दें कि मंगलवार को नगर विकास मंत्रालय भारत सरकार ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के मूल्यांकन के लिए कचरा मुक्त शहर में जमशेदपुर शहर को थ्री स्टार रेटिंग दी है.
थ्री स्टार रेटिंग के लिए कुल 1435 नगर निकायों ने आवेदन किया था, जिसमें से 698 शहरों का चयन दूसरे चरण में किया गया. इनमें से 11 नगर निकायों को ही स्टार रेटिंग प्रदान की गई है. पूरे भारत में 6 शहरों को फाइव स्टार रेटिंग दी गई, जिनमें इंदौर, मैसूर, सूरत, राजकोट, नवी मुंबई और अंबिकापुर शामिल हैं. भारत में 70 शहरों को वन स्टार रेटिंग दी गई है.
ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री के पीएस की जमानत पर सुनवाई, अदालत ने ईडी से मांगा जवाब
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने शहर के कई इलाकों को कचरा मुक्त बना दिया है. शहर में कहीं पर भी कचरा का जमाव नहीं दिखाई देता है. यहां के दुकानदारों के लिए भी डस्टबिन की सुविधा दी गई है. ताकि कचरा को कहीं और नहीं फेंका जाए.