जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र को नए सिरे से विकसित करने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त सूरज कुमार के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान टाटानगर रेलवे के एरिया मैनेजर, एसडीओ धालभूम, जुगसलाई नगर परिषद की विशेष पदाधिकारी के अलावा जुस्को के अधिकारी भी मौजूद रहे.
डीसी ने किया क्षेत्र का दौरा
जुगसलाई नगर परिषद का क्षेत्र जमशेदपुर के सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र है. जिसे कुछ दिनों पहले स्वच्छता और अन्य मामलों में पूर्वी भारत में नई पहचान मिली है. क्षेत्र को और बेहतर तरीके से विकसित करने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने जुगसलाई रेलवे फाटक के पास बन रहे फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. तकनीकी कारणों से फ्लाई ओवर का निर्माण कर्य बंद है.
ये भी पढ़ें- मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला जांच के लिए सरयू राय ने सीएम को लिखा पत्र, लगाए गंभीर आरोप
'जल्द शुरू होंगे बंद पड़े काम'
रेलवे और राज्य सरकार की ओर से जुगसलाई रेलवे फाटक के पास फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त के नेतृत्व में टीम ने जुगसलाई के कई जगहों पर पार्क पार्किंग और अन्य सामाजिक व्यवस्था को विकसित करने के लिए योजना बनाई है. उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र को और बेहतर तरीके से विकसित करना है. जिसमें प्राथमिकता से अर्ध निर्मित रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- छोटे शहरों में गरीब भी सस्ते किराए के मकान ले सकेंगे, राज्य सरकारों को करनी होगी मदद
'होंगे विकास कार्य'
उपायुक्त ने बताया कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में सौंदर्यीकरण के अलावा आम जनता के लिए पार्क और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पार्किंग के लिए जगह चिन्हित किया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र का कुछ इलाका रेलवे से सटा हुआ है. वैसे जगहों पर रेलवे से एनओसी लेकर विकास का काम किया जाएगा.