ETV Bharat / city

जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सतर्क, भीड़ वाली दुकान को करेंगे सील

कोरोना को लेकर जमशेदपुर प्रशासन अलर्ट है. शुक्रवार शाम एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट और साकची थाना प्रभारी ने साकची बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया.

jamshedpur Administration cautious about corona infection
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सतर्क
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 9:57 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन की टीम बाजारों में औचक निरीक्षण कर रही है. सोशल डिस्टेसिंग और मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-गढ़वाः दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म, एक ने की खुदकुशी, एक आरोपी गिरफ्तार

इसके तहत शुक्रवार शाम एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट और साकची थाना प्रभारी ने दल के साथ साकची बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इसमें अत्याधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र और दुकानदारों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सचेत रहने मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए निर्देश दिए गए.

इस दौरान कई ऐसे दुकानदार दिखे जिन्हें पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है. इसके मद्देनजर उनकी फोटो खींचते हुए इंसिडेंट कमांडर के माध्यम से अगले कार्यालय दिवस में नोटिस जारी किया जाएगा. नोटिस को अनदेखा करने पर दुकान को सील करने की कार्रवाई की जा सकती है.

इसके अलावा बाजार के रास्ते में अवैध पार्किंग किए हुए दोपहिया वाहन को हटाने के लिए थाना प्रभारी और ट्रैफिक थाना को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की ओर से निर्देश दिया गया है. इस पर शनिवार से कार्रवाई की जाएगी, जो दुकानदार अपनी दुकान के सामने पार्किंग लगा कर रखे हुए हैं. उस जगह को खाली रखें अन्यथा वाहनों की जब्ती के साथ जुर्माना भी वसूल किया जाएगा.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन की टीम बाजारों में औचक निरीक्षण कर रही है. सोशल डिस्टेसिंग और मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-गढ़वाः दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म, एक ने की खुदकुशी, एक आरोपी गिरफ्तार

इसके तहत शुक्रवार शाम एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट और साकची थाना प्रभारी ने दल के साथ साकची बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इसमें अत्याधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र और दुकानदारों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सचेत रहने मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए निर्देश दिए गए.

इस दौरान कई ऐसे दुकानदार दिखे जिन्हें पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है. इसके मद्देनजर उनकी फोटो खींचते हुए इंसिडेंट कमांडर के माध्यम से अगले कार्यालय दिवस में नोटिस जारी किया जाएगा. नोटिस को अनदेखा करने पर दुकान को सील करने की कार्रवाई की जा सकती है.

इसके अलावा बाजार के रास्ते में अवैध पार्किंग किए हुए दोपहिया वाहन को हटाने के लिए थाना प्रभारी और ट्रैफिक थाना को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की ओर से निर्देश दिया गया है. इस पर शनिवार से कार्रवाई की जाएगी, जो दुकानदार अपनी दुकान के सामने पार्किंग लगा कर रखे हुए हैं. उस जगह को खाली रखें अन्यथा वाहनों की जब्ती के साथ जुर्माना भी वसूल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.