जमशेदपुरः जमशेदजी नसरवान जी टाटा की 181 वीं जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान टाटा कंपनी के मुख्य गेट में समारोह का आयोजन किया गया. टाटा स्टील कंपनी परिसर में स्थापित जेएन टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के अलावा टाटा कंपनी के एमडी टीवी नरेंद्र शामिल रहे.
ये भी पढ़ें-रांची में 'प्रेम का कत्ल', नक्सलियों की संलिप्तता की आशंका
वहीं, इस समारोह के अवसर पर सुबह से ही टाटा समूह के अलग-अलग ग्रुप के कंपनियों की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली गई. झांकियों के माध्यम से कंपनियों ने अपने-अपने कार्य को दर्शाया, जिसे संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने खूब सराहा.
इस दौरान चेयरमैन ने स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की. वहीं, लोगों ने चेयरमैन के साथ जमकर सेल्फी भी ली. गौरतलब है कि संस्थापक दिवस के अवसर पर टाटा ग्रुप की करीब 42 कंपनियों ने झांकियों के साथ अपने संस्थापक जेएन टाटा को श्रद्धांजलि दी.