जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में कोरोना मरीजों के लिए ट्रेन के कोच में 20 बोगी का आइसोलेशन वार्ड जल्द तैयार कर लिया जाएगा. कोरोना संक्रमण को लेकर ट्रेन के बोगी में आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. जिसमें मरीजों से जुड़ी सभी सुविधाओं रहेंगी. इसके साथ ही 24 घंटे चिकित्सक की टीम मौजूद रहेगी.
दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन के तहत कोरोना मरीजों के बढ़ने की आशंका को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन के कोच में ही आइसोलेशन वार्ड तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के तहत कुल 329 बोगियों में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जा रहा है.
इसके तहत टाटानगर में 20 बोगी, हटिया में 60 बोगी, खड़गपुर में 160 और सांतरागाछी में 89 बोगियों में आइसोलेशन वार्ड का निर्माण शुरू हो गया है जो जल्द तैयार हो कर जरूरत पड़ने पर सेंटिंग लाइन में लग जाएगी. प्रत्येक बोगी में कुल 9 बेड होंगे. ऐसे में केवल टाटानगर में ही 160 कोरोना मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया जा सकेगा. पूरे दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में आपात स्थिति आने पर 2632 मरीजों का रेलवे कोच में तैयार वार्ड में इलाज संभव हो सकेगा.
ये भी देखें- रांची: कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया जेडीए, एक लाख रुपये का चेक आपदा विभाग को सौंपा
वहीं, टाटानगर रेलवे यार्ड में 20 रेल कोच में आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम जोरो से चल रहा है. ट्रेन के स्लीपर कोच में आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए एक तरफ के बर्थ को हटाया जा रहा है. रेलवे ने बोगियों से बर्थ को हटाने का काम शुरू कर दिया है ताकि जरूरी मेडिकल उपकरण और संसाधनों को बर्थ के आस-पास फिट किया जा सके.