जमशेदपुर: जुगसलाई क्षेत्र के रेलवे लाइन में देवघर बीडीओ का शव मिलने के मामले में जमशेदपुर पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. एसएसपी ने बताया कि मृतक बीडीओ के मामले में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी जांच करेंगे. जांच के लिए टीम देवघर में जाकर कैंप करेगी.
ये भी पढ़ें- निशिकांत दुबे की पत्नी को सरयू राय का क्लीन चिट, कहा- राजनीतिक द्वेष से किसी तरह की कार्रवाई सही नहीं
अपहरण कर हत्या का मामला दर्ज
बता दें कि जुगसलाई रेलवे लाइन में देवघर के बीडीओ नागेंद्र तिवारी का शव बरामद हुआ था. परिवारवालों ने बीडीओ का अपहरण कर हत्या कर शव फेंकने का मामला दर्ज कराया है. परिवारवालों का कहना है कि उनकी हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि बीडीओ कई दिनों से डिप्रेशन में रह रहे थे. बीडीओ के जमशेदपुर में शव बरामद होने के बाद जमशेदपुर पुलिस देवघर की पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच करने में लगी है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 18 IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए कौन कहां गए
'दोनों जिला की पुलिस मिलकर मामले की तह तक जाएंगे'
जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि बीडीओ का शव बरामद होने के मामले में परिवारवालों ने जमशेदपुर में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मुखिया ने ही बीडीओ का अपहरण कर हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका है. एसएसपी ने काह कि मामले की जांच इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी करेंगे. देवघर के एसपी से बात की गई है. दोनों जिला की पुलिस मिलकर मामले की तह तक जाएंगे और खुलासा करेंगे. टीम देवघर में कैंप करेगी.