जमशेदपुरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. इस दौरान कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन सभी तरह के प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी चाकुलिया लेखराज नाग द्वारा मधुपुर, बर्डीकानपुर एवं विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर की साफ-सफाई का जायजा भी लिया.
संक्रमण को देखते हुए नियमित अंतराल पर पूरे क्वॉरेंटाइन सेंटर की साफ-सफाई व साथ ही सेनेटाइज करने को कहा. इसके अलावा सभी केंद्रों के प्रभारियों को खाने-पीने की समुचित व्यवस्था समय पर करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान उन्होंने क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रह रहे लोगों से खान-पान सहित अन्य सुविधाओं के बारे में पूछा. साथ ही किसी तरह की कोई समस्या होने पर नोडल पदाधिकारियों से संपर्क करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बनाए गए सभी नियमों का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें. इस दौरान सभी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि वे संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन शत प्रतिशत करवाना सुनिश्चित करें. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से बाहर का कोई व्यक्ति संपर्क में न आए इसका विशेष ख्याल रखा जाए. उनके द्वारा संबंधित सेंटर पर पर्याप्त मात्रा में मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया गया.