जमशेदपुर: ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के बैनर तले सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ इंकलाबी महाधरना का आयोजन किया गया. इस धरना में गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन के साथ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सीमा सिंह के अलावा समाज के कई लोगों ने हिस्सा लिया.
सीएए, एनआरसी को वापस लेने की मांग
ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के बैनर तले सीएए-एनआरसी के खिलाफ बाबर खान की अध्यक्षता में कमेटी की ओर से धरना आयोजित की गई थी. इन लोगों ने यहां सीएए, एनआरसी और एनपीआर कानून को वापस लेने की मांग की.
ये भी पढ़ें- टेलर और डंपर की सीधी टक्कर, दोनों के चालक की मौत
पुलिस बल थे तैनात
केंद्र सरकार की ओर से पारित इस कानून को तुगलकी फरमान बताया और घोषणा की है कि किसी भी हाल में ये लोग आंदोलन तेज करेंगे. वहीं तीन घंटे तक चले इस धरना के कारण सड़क भी जाम रहा. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थी.