ETV Bharat / city

SAFF U-18 महिला फुटबॉल की चैंपियन बनी भारतीय टीम, बांग्लादेश के साथ हुई जबरदस्त टक्कर - भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियनशिप

जमशेदपुर में भारत की महिला टीम ने सैफ U–18 फुटबॉल चैंपियनशिप में बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. जेआरडी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट में प्वाइंट के आधार पर भारतीय टीम को विजय घोषित किया गया.

indian-team-wins-in-saif-unde
झारखंड में महिला फुटबॉल चैंपियनशिप
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 1:06 PM IST

जमशेदपुर: भारत की महिला टीम ने सैफ अंडर–18 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया है. जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स स्टेडियम में लगभग 15000 दर्शकों की मौजूदगी में भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियनशिप के आखिरी मैच का आयोजन किया गया. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. भारतीय टीम ने गोल दागने के कई प्रयास किए लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. दूसरी तरफ शुरू से ही लाए बनाकर खेल रही बांग्लादेश की टीम को एक मौका हाथ लग गया और उसने फुटबॉल को गोल पोस्ट के भीतर डाल दिया. इस तरह सीरीज के अंतिम मैच को बांग्लादेश की टीम ने 1-0 से अपने नाम कर लिया. लेकिन अंक तालिका में सबसे अधिक प्वाइंट के आधार पर भारतीय टीम को विजय घोषित किया गया.

ये भी पढ़ें- IPL 2022: आज से होगा T-20 क्रिकेट के 'महाकुंभ' का आगाज

झारखंड में महिला फुटबॉल चैंपियनशिप

भारत और बांग्लादेश के बीच इस कड़े मुकाबले में मैच का पहला हाफ 0–0 रहा. मैच के दूसरे हाफ में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त ली जो अंत तक कायम रहा. झारखंड गठन के बाद से यह पहला मौका था जब किसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस प्रतियोगिता का जिक्र किया था उन्होंने कहा था. उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश करती रहेगी.

indian-team-wins-in-saif-unde
महिला फुटबॉल की विजेता टीम

इस टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान खेल मैदान से लेकर अन्य सभी सुविधाओं को देख राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के पहल की तारीफ की. पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में फुटबॉल फेडरेशन झारखंड सरकार के साथ मिलकर कई अन्य प्रतियोगिताएं सहित अनेकों कार्यक्रम को झारखंड में करवाना सुनिश्चित करेगा. इस प्रतियोगिता को धरातल पर उतारने में खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निदेशक जीशान क़मर ने भी अहम भूमिका निभाई

जमशेदपुर: भारत की महिला टीम ने सैफ अंडर–18 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया है. जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स स्टेडियम में लगभग 15000 दर्शकों की मौजूदगी में भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियनशिप के आखिरी मैच का आयोजन किया गया. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. भारतीय टीम ने गोल दागने के कई प्रयास किए लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. दूसरी तरफ शुरू से ही लाए बनाकर खेल रही बांग्लादेश की टीम को एक मौका हाथ लग गया और उसने फुटबॉल को गोल पोस्ट के भीतर डाल दिया. इस तरह सीरीज के अंतिम मैच को बांग्लादेश की टीम ने 1-0 से अपने नाम कर लिया. लेकिन अंक तालिका में सबसे अधिक प्वाइंट के आधार पर भारतीय टीम को विजय घोषित किया गया.

ये भी पढ़ें- IPL 2022: आज से होगा T-20 क्रिकेट के 'महाकुंभ' का आगाज

झारखंड में महिला फुटबॉल चैंपियनशिप

भारत और बांग्लादेश के बीच इस कड़े मुकाबले में मैच का पहला हाफ 0–0 रहा. मैच के दूसरे हाफ में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त ली जो अंत तक कायम रहा. झारखंड गठन के बाद से यह पहला मौका था जब किसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस प्रतियोगिता का जिक्र किया था उन्होंने कहा था. उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश करती रहेगी.

indian-team-wins-in-saif-unde
महिला फुटबॉल की विजेता टीम

इस टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान खेल मैदान से लेकर अन्य सभी सुविधाओं को देख राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के पहल की तारीफ की. पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में फुटबॉल फेडरेशन झारखंड सरकार के साथ मिलकर कई अन्य प्रतियोगिताएं सहित अनेकों कार्यक्रम को झारखंड में करवाना सुनिश्चित करेगा. इस प्रतियोगिता को धरातल पर उतारने में खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निदेशक जीशान क़मर ने भी अहम भूमिका निभाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.