जमशेदपुरः भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत खुलने वाले दुकानों की मॉनिटरिंग के लिये प्रत्येक जिले में थाना स्तर पर इंसीडेंट कमांडर बनाने के लिए कहा गया है. जिसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में दो से तीन थाना स्तर पर इंसीडेंट कमांडर बनाये गए है. जमशेदपुर के अंचलाधिकारी ने बताया है कि जिन दुकानों को खुलना है दुकानदारों को अपने और कर्मचारियों के लिए इंसीडेंट कमांडर से पास लेना होगा और कोविड 19 के लिए जारी निर्देश का पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें- रांची के हिंदपीढ़ी के बाद कांटाटोली में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, पिता का श्राद्धकर्म कर बंगाल से लौटा था युवक
बता दें कि एसडीओ धालभूम और घाटशिला अपने अनुमंडल क्षेत्र में सीनियर इंसीडेंट कमांडर के रूप में काम करेंगे. जमशेदपुर के अंचलाधिकारी अनुराग तिवारी ने बताया है कि जिला में 25 इंसीडेंट कमांडर बनाये गए है. जो भारत सरकार के गाइडलाइन के तहत अपने अपने थाना क्षेत्र में दुकानदारों और कर्मचारियों को पास निर्गत करेंगे. इस दौरान लॉकडाउन का पूरा पालन हो इस पर नजर बनाये रखेंगे. सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने और बिना मास्क पहन चलने वालों पर करवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया है कि दुकानदारों के साथ आम जनता को पूर्व की तरह कोविड 19 के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना होगा.