जमशेदपुरः टाटा मोटर्स प्लांट में शनिवार को ब्लॉक क्लोजर रहेगा. इसके लिए टाटा मोटर्स प्रबंधन (Tata Motors Management) ने नोटिस जारी कर दिया है. 24 जुलाई यानी शनिवार को ब्लॉक क्लोजर (Block Closer) के साथ रविवार को भी प्लांट बंद रहेगा. इस वजह से टाटा मोटर्स प्लांट के कर्मचारियों को दो दिन का अवकाश मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- टेल्को के टाटा मोटर्स में पांच जून को ब्लॉक क्लोजर का एलान, अब सात जून को होगा काम
जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र में स्थित टाटा मोटर्स प्लांट में शनिवार यानी 24 जुलाई 2021 को फिर से ब्लॉक क्लोजर रहेगा. टाटा मोटर्स प्रबंधन की ओर से इसको लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है. आपको बता दे कि शनिवार 24 जुलाई के ब्लॉक क्लोजर के बाद रविवार 25 जुलाई को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. जिसके तहत 24 और 25 जुलाई दो दिनों तक लगातार प्लांट बंद रहेगा. सोमवार से प्लांट में सामान्य तौर पर कामकाज शुरू हो जाएगा.
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स प्रबंधन की ओर से जुलाई महीने में यह दूसरी बार ब्लॉक क्लोजर किया गया है. इससे पहले 1 जुलाई को टाटा मोटर्स प्लांट में ब्लॉक क्लोजर किया गया था. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह ने एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में यह बताया गया है कि ब्लॉक क्लोजर के दौरान कर्मचारियों का पर्सनल लीव, पीएल या कैजुअल लीव, सीएल का 50 फीसदी की कटौती होगी. इसके साथ ही ब्लॉक क्लोजर के दौरान 50 फीसदी वेतन कटेगा और 50 फीसदी वेतन ही मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: टाटा मोटर्स प्लांट में ब्लॉक क्लोजर की घोषणा, 25 जुलाई को बंद रहेगी कंपनी
टाटा मोटर्स प्रबंधन की ओर से जारी सर्कुलर में यह भी बताया गया है कि ब्लॉक क्लोजर के दौरान जिस कर्मचारी या अधिकारी को ड्यूटी पर बुलाया जाएगा, उन्हें अलग से इसकी सूचना दे दी जाएगी. अगर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान बुलाया जाता है और वह ड्यूटी पर नहीं आते हैं तो ऐसे लोगों को पूरा दिन का वेतन नहीं मिलेगा और वह दिन छुट्टी में चला जाएगा.