ETV Bharat / city

कोरोना काल के सभी दिवंगत मीडिया कर्मियों के परिजनों को सरकार 5-5 लाख की अनुग्रह राशि दे- रघुवर दास - जमशेदपुर में कोरोना से पत्रकारों की मौत

जमशेदपुर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदेश के पत्रकारों के लिए मांग उठाई है. उन्होंने राज्य सरकार से कोरोना काल में मारे गए मीडिया कर्मियों के परिजनों को पांच-पांच लाख की अनुग्रह राशि देने की मांग की है.

former CM Raghubar Das demanded Compensation amount for journalists from government
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर
author img

By

Published : May 9, 2021, 5:38 PM IST

जमशेदपुरः राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने उन सभी दिवंगत मीडिया कर्मियों के परिजनों को अति शीघ्र पांच-पांच लाख की अनुग्रह राशि देने का आग्रह राज्य सरकार से किया है, जिनका निधन कोरोना काल में हुआ है.

इसे भी पढ़ें- सरयू राय की पहल पर हेल्पलाइन नंबर जारी, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मुफ्त मिलेगा भोजन


पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य के 18 से अधिक मीडिया कर्मियों की कोरोना काल में हुई मौत पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि पत्रकारों के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता और गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण लगातार पत्रकारों की मौत हो रही है. राज्य सरकार अगर कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद राज्य के पत्रकारों को फ्रंटलाईन वॉरियर्स की मान्यता दे देती और प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण और कोरोना पीड़ित पत्रकारों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था करती तो उन्हें कोरोना महामारी की चपेट में आने से रोका जा सकता था.

पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से पत्रकारों के लिए प्रस्तावित पेंशन योजना को तत्काल लागू करने और कोरोना महामारी से पीड़ित सभी पत्रकारों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने का आग्रह किया है.

राज्य सरकार का गैर-जिम्मेदार रवैया- रघुवर दास

रघुवर दास ने कहा कि कोरोना महामारी से पीड़ित पत्रकारों के परिजनों को तत्काल पांच-पांच लाख की अनुग्रह राशि नहीं मिलना, राज्य सरकार के गैरजिम्मेदार होने का प्रमाण है. उनके मुख्यमंत्री काल में पत्रकारों के निधन पर उनके परिजनों को पांच-पांच लाख की अनुग्रह राशि देने का प्रावधान किया गया था, जबकि इसके पूर्व सिर्फ दुर्घटना में मृत पत्रकारों के परिजनों को पांच-पांच लाख की अनुग्रह राशि देने का प्रावधान था. उनकी सरकार ने राज्य के सभी मीडिया कर्मियों को पेंशन देने की योजना बनाई थी. जिसपर अब तक हेमंत सरकार ने अमल नहीं किया है.

जमशेदपुरः राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने उन सभी दिवंगत मीडिया कर्मियों के परिजनों को अति शीघ्र पांच-पांच लाख की अनुग्रह राशि देने का आग्रह राज्य सरकार से किया है, जिनका निधन कोरोना काल में हुआ है.

इसे भी पढ़ें- सरयू राय की पहल पर हेल्पलाइन नंबर जारी, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मुफ्त मिलेगा भोजन


पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य के 18 से अधिक मीडिया कर्मियों की कोरोना काल में हुई मौत पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि पत्रकारों के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता और गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण लगातार पत्रकारों की मौत हो रही है. राज्य सरकार अगर कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद राज्य के पत्रकारों को फ्रंटलाईन वॉरियर्स की मान्यता दे देती और प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण और कोरोना पीड़ित पत्रकारों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था करती तो उन्हें कोरोना महामारी की चपेट में आने से रोका जा सकता था.

पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से पत्रकारों के लिए प्रस्तावित पेंशन योजना को तत्काल लागू करने और कोरोना महामारी से पीड़ित सभी पत्रकारों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने का आग्रह किया है.

राज्य सरकार का गैर-जिम्मेदार रवैया- रघुवर दास

रघुवर दास ने कहा कि कोरोना महामारी से पीड़ित पत्रकारों के परिजनों को तत्काल पांच-पांच लाख की अनुग्रह राशि नहीं मिलना, राज्य सरकार के गैरजिम्मेदार होने का प्रमाण है. उनके मुख्यमंत्री काल में पत्रकारों के निधन पर उनके परिजनों को पांच-पांच लाख की अनुग्रह राशि देने का प्रावधान किया गया था, जबकि इसके पूर्व सिर्फ दुर्घटना में मृत पत्रकारों के परिजनों को पांच-पांच लाख की अनुग्रह राशि देने का प्रावधान था. उनकी सरकार ने राज्य के सभी मीडिया कर्मियों को पेंशन देने की योजना बनाई थी. जिसपर अब तक हेमंत सरकार ने अमल नहीं किया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.