जमशेदपुरः शारदीय नवरात्रि के अवसर पर घाघीडीह सेंट्रल जेल में मां दुर्गा पूजा पूजा धूमधाम से मनाया गया. विजयादशमी के दिन मां की मूर्ति को जेल के अंदर ले जाया गया, जहां बंदियों ने मां को प्रणाम कर विदाई दी. इसके बाद मूर्ति विसर्जन (Immersion of idol installed in Jamshedpur Central Jail) की प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान जेलकर्मियों ने जमकर डांस किया.
यह भी पढ़ेंः सुहागिन महिलाओं ने खेला सिंदूर का खेल, मां दुर्गा को दी विदाई
जेल अधीक्षक ने बताया कि दो साल बाद इस साल धूमधाम से पूजा की गई है. उन्होंने कहा कि सब पर कृपा बनी रहे इसकी कामना की गई है. उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन से पहले बंदियों को दर्शन के लिए मां की प्रतिमा को वाहन से जेल के अंदर ले जाया गया और सभी वार्ड में भ्रमण कराया गया. इस दौरान बंदियों ने हाथ जोड़ कर मां से आशीर्वाद लिया. इस दौरान जेल अधीक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह और जेलर अजय श्रीवास्तव मौजूद रहे.
ढाक और गाने की धुन पर जेलकर्मियों ने जमकर डांस किया. इसमें महिला जेलकर्मी भी शामिल थी. अधीक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के तहत इस साल दुर्गा पूजा धूमधाम मनाई गई है. जेलकर्मियों के सहयोग से इस पूजा का आयोजन किया गया था. पूजा के दौरान बाहरी लोगों के साथ साथ बंदियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.