जमशेदपुर: जिले के सुंदर नगर थाना क्षेत्र में फर्जी आईडी के जरिए अवैध तरीके से रेलवे का टिकट बनाने वाला साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने साइबर कैफे से हजारों रुपये के ई टिकट बरामद किए हैं.
जमशेदपुर के सुंदर नगर थाना क्षेत्र के वीएम साइबर कैफे में चक्रधरपुर से आई आरपीएफ की अपराध रोकथाम और नियंत्रण टीम ने छापामारी कर फर्जी तरीके से ई टिकट बनाने वाले कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है. टीम ने छापेमारी कर अलग-अलग स्टेशन के लगभग 11 हजार के आरक्षित ई टिकट को बरामद किया है और टिकट बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला कम्प्युटर प्रिंटर और एक मोबाइल को जब्त किया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब
फर्जी आईडी से बनाया जा रहा था टिकट
बताया जा रहा है कि साइबर संचालक विभास कुमार पिछले कई माह से फर्जी आईडी से रेलवे का ई टिकट बनाने का काम कर रहा था. पिछले दिनों जांच के दौरान पाया गया कि कई यात्रियों के टिकट पर उनके मोबाइल नंबर नहीं पाए गए थे. वहां किसी दूसरे का नंबर लिखा गया था. जिसके कारण रेलवे के कई मैसेज यात्रियों को नही मिलने से उन्हें परेशानी हुई थी. जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए अब तक कई फर्जी तरीके से ई टिकट बनाने वाले कई साइबर संचालक को गिरफ्तार कर चुकी है.