जमशेदपुर: अधिसूचित क्षेत्र समिति ने नक्शा विचलन कर अवैध निर्माण करने वाले भवनों पर गुरुवार को बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया है. इसी क्रम में जमशेदपुर शहर में गुरुवार को शहर के पौष इलाके में बड़े कारोबारी के घर को ध्वस्त किया गया.
ये भी पढे़ं: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम दलों के साथ लड़ेगी कांग्रेस
गुरुवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के आदेश पर शहर के सीएच स्थान के रहने वाले बड़े कारोबारी दीपक अडेसरा के घर पर बुलडोजर चलाया गया. जेएनएससी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शहर के पॉश इलाके सीएच एरिया (सर्किट हाउस) रोड स्थित दीपक अडेसरा के द्वारा नक्शा विचलन कर मकान बनाए जाने की सूचना मिली थी.
सूचना की पुष्टि होने के बाद जांच के बाद पाया गया कि गाड़ियों की पार्किंग के स्थान पर ढेर सारे अवैध रूम का निर्माण किया गया है. अवैध निर्माण को बुलडोजर की सहायता से तोड़ दिया गया. विशेष पदाधिकारी के मुताबिक शुक्रवार से ऐसे घरों को तोड़ा जाएगा. इससे पूर्व शहर में अवैध मकान का निर्माण करने वाले 53 भवन मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. शुक्रवार से ऐसे भवन का निर्माण करने वालों के घरों को तोड़ा जा सकता है.