ETV Bharat / city

बेटी होने पर पत्नी को छोड़ पति चंपत, हाथों में तस्वीर लिए ढूंढ रही महिला - पति ने पत्नी को छोड़ा

शादी के 2 साल बाद बेटी का जन्म लेना ससुरालवालों को नागवार गुजरा. उन्हें बेटा चाहिए था और बेटे की चाह में एक बहू को ससुरालवालों ने दूर कर दिया. वहीं, पत्नी और नन्ही बच्ची को छोड़ उसका पति चला गया.

Jamshedpur Police, Husband Left his Wife, जमशेदपुर पुलिस, पति ने पत्नी को छोड़ा, बेटी होने पर पत्नी को छोड़ा
जमशेदपुर पहुंची महिला
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 7:31 PM IST

जमशेदपुर: 21वीं सदी के भारत में आज भी समाज में कुछ ऐसे परिवार हैं जहां पुरानी कुरीतियां हावी हैं. जिसके कारण परिवार बिखर जाता है. कुछ ऐसी ही दर्द भरी कहानी है बेंगलुरु में रहने वाली एक मां की. शादी के 2 साल बाद बेटी का जन्म लेना ससुरालवालों को नागवार गुजरा. उन्हें बेटा चाहिए था और बेटे की चाह में एक बहू को ससुरालवालों ने दूर कर दिया.

देखें पूरी खबर

पति घर छोड़कर निकल गया

वहीं, मां और नन्ही बच्ची को छोड़ उसका पति घर से निकल गया. जिसकी तलाश में बेटी को गोद लिए मां दर दर भटकती हुई जमशेदपुर पहुंची है. लेकिन यहां भी उसका पति नहीं मिला.

Jamshedpur Police, Husband Left his Wife, जमशेदपुर पुलिस, पति ने पत्नी को छोड़ा, बेटी होने पर पत्नी को छोड़ा
बच्चे के साथ पहुंची महिला

दर-दर भटक रही महिला

अपनी बेटी की दर्द में सहारा बन उसकी मां ने कहा कि अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करूंगी. बेंगलुरु की रहने वाली स्वाति अपने पति की तलाश में गोद में 11 माह की बेटी को लिए दर-दर भटक रही है और इसी क्रम में वह जमशेदपुर पहुंची है. यहां भी महिला को उसका पति नहीं मिला है. पति के घर छोड़ कर जाने के मामले में पीड़ित ने बेंगलुरू के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. स्वाति के साथ उसकी मां उसके दो भाई भी दामाद की तलाश में उसकी फोटो लिए भटक रहे हैं.

Jamshedpur Police, Husband Left his Wife, जमशेदपुर पुलिस, पति ने पत्नी को छोड़ा, बेटी होने पर पत्नी को छोड़ा
फरार पति

ये भी पढ़ें- JDU से निकाले गए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर FIR दर्ज

क्या है पूरी कहानी

दरअसल, छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली स्वाति की शादी 2017 फरवरी में बेंगलुरू में रहने वाले मुकेश के साथ हुई. मुकेश बेंगलुरू में ऑप्टिक बीटी नाम के सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है. शादी के दो साल बाद स्वाति ने एक बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद स्वाति ससुरालवालों से दूर होते चली गई, क्योंकि ससुरालवालों को बेटा चाहिए था. इस बीच उसका पति मुकेश बिना कुछ कहे घर छोड़ कर चला गया.

पति की तलाश में जमशेदपुर पहुंची

अपनी दर्द की दास्तान को बताते हुए पीड़ित स्वाति ने बताया कि शादी के बाद पहली बार जब वो गर्भवती हुई तो ससुरालवालों ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. फिर 2019 में उसने एक बेटी को जन्म दिया. जिसे देख सास ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें बेटा चाहिए, इतना ही नहीं पति भी अस्पताल में नन्ही मासूम बेटी को देखने नहीं आया. वो भी उससे दूरी बनाने लगा. स्वाति ने अपनी आंखों में आए आंसूओं को रोकते हुए बताया कि बेटी हुई तो इसमें मेरा क्या कसूर है, मैं इसे पालूंगी.

ये भी पढ़ें- तमाड़ के परासी गांव में धारा 144 लागू , पत्थलगड़ी समर्थकों का होना था जुटान

29 जनवरी 2020 से पति का पता नहीं

29 जनवरी 2020 की दोपहर उसका पति घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा. इस बात की जानकारी ससुरालवालों को दी गई तो वे भी कुछ कहने से कतराते रहे और फिर थाने में जाकर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. स्वाति को पता चला कि उसकी ननद जमशेदपुर में रहती है, वो यहां भी आई लेकिन कोई नहीं मिला.

जमशेदपुर: 21वीं सदी के भारत में आज भी समाज में कुछ ऐसे परिवार हैं जहां पुरानी कुरीतियां हावी हैं. जिसके कारण परिवार बिखर जाता है. कुछ ऐसी ही दर्द भरी कहानी है बेंगलुरु में रहने वाली एक मां की. शादी के 2 साल बाद बेटी का जन्म लेना ससुरालवालों को नागवार गुजरा. उन्हें बेटा चाहिए था और बेटे की चाह में एक बहू को ससुरालवालों ने दूर कर दिया.

देखें पूरी खबर

पति घर छोड़कर निकल गया

वहीं, मां और नन्ही बच्ची को छोड़ उसका पति घर से निकल गया. जिसकी तलाश में बेटी को गोद लिए मां दर दर भटकती हुई जमशेदपुर पहुंची है. लेकिन यहां भी उसका पति नहीं मिला.

Jamshedpur Police, Husband Left his Wife, जमशेदपुर पुलिस, पति ने पत्नी को छोड़ा, बेटी होने पर पत्नी को छोड़ा
बच्चे के साथ पहुंची महिला

दर-दर भटक रही महिला

अपनी बेटी की दर्द में सहारा बन उसकी मां ने कहा कि अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करूंगी. बेंगलुरु की रहने वाली स्वाति अपने पति की तलाश में गोद में 11 माह की बेटी को लिए दर-दर भटक रही है और इसी क्रम में वह जमशेदपुर पहुंची है. यहां भी महिला को उसका पति नहीं मिला है. पति के घर छोड़ कर जाने के मामले में पीड़ित ने बेंगलुरू के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. स्वाति के साथ उसकी मां उसके दो भाई भी दामाद की तलाश में उसकी फोटो लिए भटक रहे हैं.

Jamshedpur Police, Husband Left his Wife, जमशेदपुर पुलिस, पति ने पत्नी को छोड़ा, बेटी होने पर पत्नी को छोड़ा
फरार पति

ये भी पढ़ें- JDU से निकाले गए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर FIR दर्ज

क्या है पूरी कहानी

दरअसल, छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली स्वाति की शादी 2017 फरवरी में बेंगलुरू में रहने वाले मुकेश के साथ हुई. मुकेश बेंगलुरू में ऑप्टिक बीटी नाम के सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है. शादी के दो साल बाद स्वाति ने एक बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद स्वाति ससुरालवालों से दूर होते चली गई, क्योंकि ससुरालवालों को बेटा चाहिए था. इस बीच उसका पति मुकेश बिना कुछ कहे घर छोड़ कर चला गया.

पति की तलाश में जमशेदपुर पहुंची

अपनी दर्द की दास्तान को बताते हुए पीड़ित स्वाति ने बताया कि शादी के बाद पहली बार जब वो गर्भवती हुई तो ससुरालवालों ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. फिर 2019 में उसने एक बेटी को जन्म दिया. जिसे देख सास ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें बेटा चाहिए, इतना ही नहीं पति भी अस्पताल में नन्ही मासूम बेटी को देखने नहीं आया. वो भी उससे दूरी बनाने लगा. स्वाति ने अपनी आंखों में आए आंसूओं को रोकते हुए बताया कि बेटी हुई तो इसमें मेरा क्या कसूर है, मैं इसे पालूंगी.

ये भी पढ़ें- तमाड़ के परासी गांव में धारा 144 लागू , पत्थलगड़ी समर्थकों का होना था जुटान

29 जनवरी 2020 से पति का पता नहीं

29 जनवरी 2020 की दोपहर उसका पति घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा. इस बात की जानकारी ससुरालवालों को दी गई तो वे भी कुछ कहने से कतराते रहे और फिर थाने में जाकर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. स्वाति को पता चला कि उसकी ननद जमशेदपुर में रहती है, वो यहां भी आई लेकिन कोई नहीं मिला.

Last Updated : Feb 27, 2020, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.