जमशेदपुर: झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने निर्मल महतो के समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा है कि वर्तमान हालात में झारखंड में शहीदों की आत्मा रो रही है. रघुवर सरकार ने आदिवासी-मूलवासियों को छलने का काम किया है.
निर्मल महतो को दी श्रद्धांजलि
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन जमशेदपुर के कदमा के उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की समाधि स्थल पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर बड़ी संख्या में जेएमएम के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
ये भी पढ़ें- निर्मल महतो का 32वां शहादत दिवस, आजसू ने की शहीद का दर्जा देने की मांग
8 अगस्त 1987 को हुई थी हत्या
बता दें कि आठ अगस्त 1987 को बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के पास झारखंड आंदोलनकारी जेएमएम नेता निर्मल महतो की हत्या कर दी गई थी. इधर, श्रद्धांजलि दिवस के मौके पर उलियान मैदान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के नेताओं ने शहीद निर्मल महतो को याद कर उनके सपने को पूरा करने का संकल्प लिया है.
सरकार को मिलेगा जवाब
इस मौके पर जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि आज झारखंड में शहीदों की आत्मा रो रही है. वर्तमान रघुवर सरकार ने आदिवासी-मूलवासियों को छलने का काम किया है, जिसका जवाब आने वाले समय मे दिया जाएगा.