जमशेदपुर: साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि गठबंधन पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि जेएमएम अकेले लड़ेगा या महागठबंधन के साथ इसका फैसला समय पर कर लिया जाएगा.
हेमंत सोरेन शहीद निर्मल महतो की श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने जमशेदपुर आए थे. जहां उन्होंने महागठबंधन के सवाल पर कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने जरूर गठबंधन किया था. लेकिन लोकसभा का चुनाव की बातें लक्ष्मण रेखा नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी. पार्टी इन सब चीजों पर चिंतन-मंथन कर रही है.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने दी शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि, कहा- रो रही है शहीदों की आत्मा
हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा रघुवर सरकार अंहकार में डूबी है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने पर भी चर्चा की जा रही है. पार्टी उसके बाद विचार करेगी की अकेले चलें या गठबंधन में चलें या किस तरीके से रघुवर सरकार को शिकस्त दी जाए.