जमशेदपुर: लौहनगरी में पार्टी कार्यालय में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनता दरबार लगाया. जिसमें जमशेदपुर के अलावा दूसरे जिला से भी फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनता की समस्या से संबंधित पदाधिकारियों को अपने मोबाइल का स्पीकर ऑन कर समस्या की जानकारी देकर तुरंत काम के लिए कहा है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार का विजन अंतिम व्यक्ति का आंसू पोछना है. काम करने के लिए यह विभाग उन्हें दिया गया है, जनता की नई-पुरानी समस्या का समाधान होगा.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का हाल बेहाल, मर रहे मरीज, ECG रोल तक नहीं
मंत्री ने त्वरित काम करने को कहा
जनता की समस्या को सुनकर मंत्री बन्ना गुप्ता समस्या से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अपने मोबाइल से फोन कर त्वरित काम करने को कहा है. जनता दरबार मे 50 से ज्यादा लोगों की समस्या के समाधान की पहल की गई. पार्टी कार्यालय में लगने वाला जनता दरबार का समय और दिन बोर्ड में लगाया गया है जिससे जनता को सही जानकारी मिल सके.
ये भी पढ़ें- चतरा पुलिस ने TPC नक्सली रामाशंकर को जंगल से दबोचा, कई मुठभेड़ में था नामजद
'सरकार स्प्ष्ट विजन पर काम कर रही'
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार स्प्ष्ट विजन पर काम कर रही है. समाज के अंतिम व्यक्ति का आंसू पोछना है. इस सरकार में जनता की समस्या का समाधान होगा. वहीं फरियादियों ने कहा कि उन्हें मंत्री जी की बातों पर पूरा भरोसा है.