ETV Bharat / city

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने MGM अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कहा- अगले 8 महीने में दिखने लगेगा बदलाव - सरकारी अस्पताल एमजीएम

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोल्हाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ मरीजों को दिए जाने वाले खाने का स्वाद चखा बल्कि दवाइयों और साफ-सफाई का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि आने वाले 8 महीनों में इस अस्पताल में बदलाव दिखने लगेंगे.

Banna Gupta did surprise inspection of MGM Hospita
Banna Gupta did surprise inspection of MGM Hospita
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 6:09 PM IST

जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बन रहे अस्थाई पोर्टेबल कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल के किचन में जाकर मरीजों को दिए जाने वाले भोजन का स्वाद चखा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अस्थाई कोविड वार्ड का कुछ हिस्सा ध्वस्त हुआ है इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार भी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री ने यहां बन रहे 100 बेड वाले अस्थाई पोर्टेबल कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया. बीती रात अस्थाई पोर्टेबल कोविड वार्ड का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसपर जांच के आदेश दिए हैं.

देखें वीडियो


स्वास्थ्य मंत्री ने एमजीएम की साफ सफाई का जायजा लेते हुए अस्पताल परिसर में रखे गए पुराने स्क्रैप को जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया है. वहीं, उन्होंने निरीक्षण के दौरान किचन पहुंचकर मरीजों को दिए जाने वाले भोजन का भी स्वाद चखा और खाने की गुणवत्ता बनाए रखने को कहा.

ये भी पढ़ें: MGM मामले में हाई कोर्ट की टिप्पणी पर बोले स्वास्थ्य मंत्री- कोर्ट के आदेश का होगा पालन, जनता को देंगे बेहतर स्वास्थ्य सेवा


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि 100 बेड वाला अस्थाई कोविड वार्ड का एक हिस्सा कैसे ध्वस्त हुआ इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वे अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और 8 महीने में इसके नतीजे दिखने लगेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सरकारी अस्पताल का दौरा करने के दौरान अस्पताल के किचन का जायजा लेते हैं, जिससे मरीजों को दिए जाने वाला भोजन की गुणवत्ता का पता चलता है. इसके अलावा मरीजों के बेहतर इलाज और दवा की व्यवस्था बेहतर हो सके इस पर ध्यान दिया जा रहा है. कोरोनो को लेकर उन्होंने कहा कि घबराने वाली कोई बात नहीं है राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट है.

जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बन रहे अस्थाई पोर्टेबल कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल के किचन में जाकर मरीजों को दिए जाने वाले भोजन का स्वाद चखा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अस्थाई कोविड वार्ड का कुछ हिस्सा ध्वस्त हुआ है इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार भी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री ने यहां बन रहे 100 बेड वाले अस्थाई पोर्टेबल कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया. बीती रात अस्थाई पोर्टेबल कोविड वार्ड का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसपर जांच के आदेश दिए हैं.

देखें वीडियो


स्वास्थ्य मंत्री ने एमजीएम की साफ सफाई का जायजा लेते हुए अस्पताल परिसर में रखे गए पुराने स्क्रैप को जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया है. वहीं, उन्होंने निरीक्षण के दौरान किचन पहुंचकर मरीजों को दिए जाने वाले भोजन का भी स्वाद चखा और खाने की गुणवत्ता बनाए रखने को कहा.

ये भी पढ़ें: MGM मामले में हाई कोर्ट की टिप्पणी पर बोले स्वास्थ्य मंत्री- कोर्ट के आदेश का होगा पालन, जनता को देंगे बेहतर स्वास्थ्य सेवा


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि 100 बेड वाला अस्थाई कोविड वार्ड का एक हिस्सा कैसे ध्वस्त हुआ इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वे अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और 8 महीने में इसके नतीजे दिखने लगेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सरकारी अस्पताल का दौरा करने के दौरान अस्पताल के किचन का जायजा लेते हैं, जिससे मरीजों को दिए जाने वाला भोजन की गुणवत्ता का पता चलता है. इसके अलावा मरीजों के बेहतर इलाज और दवा की व्यवस्था बेहतर हो सके इस पर ध्यान दिया जा रहा है. कोरोनो को लेकर उन्होंने कहा कि घबराने वाली कोई बात नहीं है राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट है.

Last Updated : Oct 9, 2021, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.