जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पहुंचे और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सुबह जन्म लेने वाली दो बेटियों को आशीर्वाद देकर उनके परिजनों को उपहार दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि बेटे की चाहत में बेटियों की हत्या हो रही है, जिसे रोकने के लिए सबको संकल्प लेना होगा.
ये भी पढ़ें- मौसम बदलते ही अस्पतालों में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, घरेलू नुस्खा न अपनाने की अपील
बेटे की चाहत में बेटियों की हो रही है हत्या - बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम पहुंचे और 8 मार्च की सुबह जन्म लेने वाली दो बेटियों को आशीर्वाद देते हुए उनके परिजनों को बधाई भी दिया. इस दौरान मौजूद सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों,नवजात शिशुओं और उनकी मां के अलावा गर्भवतियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने का निर्देश दिया. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सभी महिलाओं को बधाई दी और कहा कि समाज में महिलाओं और पुरुषों के आंकड़ों में काफी अंतर देखा जा रहा है. महिलाओं की संख्या कम हो रही है कहीं ना कहीं बेटे की चाहत में बेटियों की हत्या हो रही है. भ्रूण हत्या होने के कारण आज समाज में महिलाओं की संख्या घट रही है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कन्या भ्रूण हत्या और दहेज प्रथा को जड़ से उखाड़ फेंकने की अपील किया है.