जमशेदपुरः कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन में अक्षय तृतीया में ऑनलाइन ज्वेलर्स शॉप की बेबसाइट पर शगुन का सोना बुक हुआ है. ज्वेलर्स शॉप के दुकानदार बताते हैं कि जमशेदपुर में इस बार लॉकडाउन में 1 करोड़ से कम का कारोबार हुआ है. सोने के सिक्के ऑनलाइन बुक कराए गए है, लेकिन लॉकडाउन के कारण अक्षय तृतीया के बाजार असर पड़ा है. ज्वेलर्स शॉप बंद होने के कारण ज्वेलर्स शॉप द्वारा अपने-अपने ग्राहकों को व्हाट्सअप और मैसेज के जरिये सोना बुक करने की व्यवस्था की गई थी.
ये बी पढ़ें- रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्लों में नाकेबंदी, राजस्थान कलेवालय होटल सील
गौरतलब है कि अक्षय तृतीया में सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन सोना, चांदी, हीरे के जेवर का बाजार बड़े पैमाने पर होता है, लेकिन लॉकडाउन के कारण दुकानदारों द्वारा नई व्यवस्था की गई थी जिसमें बताया गया था कि सिर्फ सोने के सिक्के ही बुक किये जायेंगे. जिनमें 1 ग्राम से लेकर 10 ग्राम तक के सोने के सिक्के खरीदे जा सकेंगे.
पेमेंट ऑनलाइन जमा करने के बाद ग्राहकों को उनकी सिलिप, ई वाउचर उनके व्हाट्सएप पर भेजी गयी है जिसमे एक कोड अंकित किया गया है जिसे लॉकडाउन के खुल जाने के बाद ज्वेलर्स शॉप में दिखाने के बाद ई वाउचर में अंकित कोड का मिलान कर खरीदे गये सोने का सिक्का मिलेगा.
जमशेदपुर के एक ज्वेलर्स शॉप के मालिक पीयूष ने बताया है कि वर्तमान में कोरोना से बचने की जरूरत है, लेकिन ग्राहकों द्वारा फोन के जरिये अक्षय तृतीया में शगुन के लिए सोना खरीदने के लिये मांग की गई जिसे देखते हुए नई व्यवस्था की गई है. पीयूष ने बताया है कि जमशेदपुर में धनतेरस के बाद अक्षय तृतीया में 30 से 40 करोड़ का कारोबार होता था, लेकिन इस बार 1 करोड़ से कम का बाजार ऑनलाइन में हुआ है.