जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में स्टील निर्माता कंपनी टाटा स्टील के पूर्व एमडी और टाटा कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर जेजे ईरानी सोमवार को अपने कमरे में गंभीर रूप से घायल मिले. घर पर काम कर रहे कर्मचारियों ने जेजे ईरानी को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढे़ं: लोहरदगाः डांडू पंचायत का अस्पताल भवन लापता, जानें क्या है माजरा
देश की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉक्टर जेजे ईरानी सोमवार को अपने कमरे में घायल मिले. जेजे ईरानी के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसके कारण उनके सिर के पिछले हिस्से से खून निकल रहा था. डॉक्टर ईरानी की गंभीर हालत को देखते हुए बिष्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम उनका इलाज कर रही है.
बताया जा रहा है कि जेजे ईरानी अपने घर पर गिरकर घायल हो गए. इसके बाद वह थोड़ी देर तक बेहोशी की हालत में रहे. कुछ देर के बाद चिकित्सा के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ईरानी टाटा स्टील कंपनी के पूर्व एमडी और टाटा के प्रबंध निदेशक रह चुके डॉक्टर जेजे ईरानी ने टाटा कंपनी के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. साल 2018 में इन्हें बीमारी के कारण मुम्बई के अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.