जमशेदपुर: पूर्व सासंद डॉ अजय कुमार ने पूर्वी सिंहभूम रेड क्रॉस सोसायटी को दस टन विटामिन युक्त पौष्टिक आहार भेजा है. यह पौष्टिक आहार शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच बांटा जाएगा और इसे लेकर जमशेदपुर रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं.
इस संबंध में जमशेदपुर के भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद महासचिव विजय सिंह ने बताया कि जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार और कॉन्पैक्ट इंडिया के प्रबंधक नमन जैन के सहयोग से करीब 10 टन रेडी टू यूज फूड सप्लीमेंट्री मिला है. इसके लिए रेड क्रॉस सोसाइटी के राष्ट्रीय मुख्यालय के निदेशक प्रचार प्रसार और बिहार-झारखंड राज्य प्रभारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एनके सिंह का भी काफी मदद रहा.
ये भी पढ़ें-नहर निर्माण में लगे बाल मजदूर, आज भी ईंट उठाने को मजबूर मासूम
उन्होंने बताया कि यह फूड शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के इम्यूनिटी को बरकरार रखने और उन्हें कुपोषण से मुक्त करने पर कारगर साबित होंगे. इस पैकेट को शहर के जरूरतमंद परिवार के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी वितरित किया जाएगा. इसके लिए रणनीति भी बनाई गई है ताकि समय में जरूरतमंद परिवार के पास पहुंचाया जा सके.