जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले के धालभूमगढ़ मंडल क्षेत्र कोकपाड़ा और कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत में बुधवार को विश्वनाथ बेहरा की अगुवाई में जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्रियों और मास्क का वितरण हुआ. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 250 से अधिक परिवारों के बीच मोदी आहार, कच्चा राशन और मास्क वितरित किया गया.
इस दौरान विशेष रूप से बहरागोड़ा के पूर्व विधायक व भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी और ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू मौजूद रहे. षाड़ंगी ने कहा कि जरूरतमंद को मदद करना हमारी पहली प्राथमिकता है. संकट की घड़ी में भाजपा कहीं भी और कभी भी निःस्वार्थ भाव से आगे बढ़ चढ़कर लोगों की मदद करने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- रांची: पश्चिम बंगाल-आंध्र में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए झारखंड सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
षाड़ंगी ने कहा कि लगभग सभी क्षेत्रों में असहाय लोगों की मदद की जा रही है, ताकि किसी लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. साथ ही राशन का भी वितरण किया गया. महामंत्री पिंटू कुमार, रत्ना मिश्रा समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे.