जमशेदपुर: ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रजमोहन सिंह ने झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय से खास बातचीत की. इस दौरान सरयू राय ने कहा कि वे संघ के साथ हैं, पर भारतीय जनता पार्टी से कोई नाता नहीं है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सरयू राय ने झारखंड के सीएम के कामों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन सुझावों को अमल करते हैं. ईटीवी भारत से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के पास अगर पैसे हैं तो आर्थिक पैकेज की घोषणा करें, ताकि यहां की जनता को कोरोना की इस विकट घड़ी में सहायता मिल सके. अगर उनके पास पैसे नहीं हैं तो वे केंद्र से मदद लें.
ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रजमोहन सिंह ने के पहले सवाल लॉकडाउन की मौजूदा हालात पर विधायक सरयू राय ने कहा कि घर में बंद होना लोगों के लिए मुसीबत है, इससे निम्न वर्ग के लोगों के बीच समस्या खड़ी हो रही है. उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियां शुरू होनी चाहिए, खासकर ग्रीन जोन में.
सरयू राय निजी तौर पर भी लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. इसके लिए कई समाजिक संस्था से जुड़े लोग भी उनकी मदद कर रहे हैं. वहीं एक जगह विरोध होने के मामले में सरयू राय ने कहा कि मैं तो उन्हें जानता भी नहीं, हालांकि वे अब अफसोस जाहिर करते हैं, जिन्होंने विरोध जताया था.
सरयू राय ने कहा कि लोग उन्हें नेता के तौर पर न जानें वो ज्यादा अच्छा लगता है. लोग उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में ही देखें. वहीं उन्होंने बताया कि पत्रकार रहते हुए कई भ्रष्टाचार का खुलासा किया. जिसमें चारा घोटाला और खान घोटाला शामिल है. अंतिम में उन्होंने कहा कि वे संघ के साथ संबंध रखते हैं पर बीजेपी से उनका कोई नाता नहीं है.