ETV Bharat / city

पांच लाख नौकरी दो, नहीं तो संन्यास लो, सीएम समेत सारे मंत्री हैं अपरिपक्व: रघुवर दास - former cm raghubar das said

बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने सीएम हेमंत सोरेन पर अक्षमता का आरोप लगाया और कहा कि हेमंत सोरेन अक्षम मुख्यमंत्री हैं.

former-cm-raghubar-das-accused-of-incompetence-to-cm-hemant-soren
रघुवर दास
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 6:23 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 8:34 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल के दो वर्ष होने पर पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने हमला बोला है. जमशेदपुर के एक होटल में सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर एक संवाददाता सम्मेलन कर हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. जहां पूर्व सीएम रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर अक्षमता का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सीएम सोरेन पर विवादित टिप्पणी, कहा-बुद्धि में अक्षम हैं

पूर्व सीएम रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनाया और हेमंत सरकार के कार्यकाल को तुलना कर मौजूदा सरकार को विफल बताया. पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा है कि हेमंत सोरेन अक्षम मुख्यमंत्री हैं. यही नहीं उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपरिपक्व हैं उसी तरह उनके सारे मंत्री भी अपरिपक्व हैं. इस कारण ऐसे कई फैसलों को कोर्ट की फटकार के वापस लेना पड़ता है.

बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की सीएम हेमंत पर तल्ख टिप्पणी

इस प्रेस वार्ता दौरान उन्होंने सरकार के द्वारा दो साल होने पर हुए इतने बड़े कार्यक्रम पर सवाल उठाया. उन्होंने बताया कि वो 5 वर्ष तक सरकार के मुखिया रहे और उस वक्त वर्षगांठ मनाने के लिए लाखों रुपया खर्च नहीं किया करते थे. बल्कि मीडिया के माध्यम से अपने कार्यकाल के लेखा-जोखा प्रस्तुत किया करते थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के पूर्व जनता से काफी वादा किया था वो अब तक पूरा नहीं कर पाए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि झारखंड के वीर शहिद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर घोषणा की थी कि वो पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगें नहीं तो राजनीति से सन्यास ले लेंगें. लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया. रघुवर दास ने कोरोना काल में हेमंत सरकार द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाया है.

जमशेदपुरः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल के दो वर्ष होने पर पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने हमला बोला है. जमशेदपुर के एक होटल में सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर एक संवाददाता सम्मेलन कर हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. जहां पूर्व सीएम रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर अक्षमता का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सीएम सोरेन पर विवादित टिप्पणी, कहा-बुद्धि में अक्षम हैं

पूर्व सीएम रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनाया और हेमंत सरकार के कार्यकाल को तुलना कर मौजूदा सरकार को विफल बताया. पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा है कि हेमंत सोरेन अक्षम मुख्यमंत्री हैं. यही नहीं उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपरिपक्व हैं उसी तरह उनके सारे मंत्री भी अपरिपक्व हैं. इस कारण ऐसे कई फैसलों को कोर्ट की फटकार के वापस लेना पड़ता है.

बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की सीएम हेमंत पर तल्ख टिप्पणी

इस प्रेस वार्ता दौरान उन्होंने सरकार के द्वारा दो साल होने पर हुए इतने बड़े कार्यक्रम पर सवाल उठाया. उन्होंने बताया कि वो 5 वर्ष तक सरकार के मुखिया रहे और उस वक्त वर्षगांठ मनाने के लिए लाखों रुपया खर्च नहीं किया करते थे. बल्कि मीडिया के माध्यम से अपने कार्यकाल के लेखा-जोखा प्रस्तुत किया करते थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के पूर्व जनता से काफी वादा किया था वो अब तक पूरा नहीं कर पाए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि झारखंड के वीर शहिद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर घोषणा की थी कि वो पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगें नहीं तो राजनीति से सन्यास ले लेंगें. लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया. रघुवर दास ने कोरोना काल में हेमंत सरकार द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाया है.

Last Updated : Dec 30, 2021, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.