जमशेदपुर : सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्रेन को लेकर हो रही राजनीति के बीच राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार की तरफ से रेल मंत्रालय को कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार बाहर फंसे लोगों को जल्द से जल्द वापस लाने की कोशिश करे.
रघुवग दास ने कहा कि तमिलनाडु, मुंबई समेत देश के अन्य स्थानों पर पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के कई आदिवासी कामगार फंसे हुए हैं. घर वापस आने के लिए लगातार उनके फोन आ रहे हैं. एक और राज्य सरकार कह रही है कि केंद्र ट्रेन उपलब्ध नहीं करा रहा है, वहीं केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से फोन पर हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि शनिवार को शाम 6 बजे तक झारखंड सरकार से न तो मुंबई और ना ही तमिलनाडु के लिए ट्रेन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव मिला है. जैसे ही प्रस्ताव मिलेगा रेल मंत्रालय मंजूरी देगा.
ये भी पढ़ें- चाईबासाः सामाजिक संस्था कर रही गरीबों की मदद, 60 परिवारों को दी राहत सामग्री
पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार से इन श्रमिकों को जल्द वापस लाने की मांग की है. उन्होंने राज्य सरकार को संवेदनशील बनने की भी सलाह दी और कहा कि भारत सरकार रेल चलाने के लिए तैयार है. राज्य सरकार इस बारे में केंद्र सरकार को पत्र लिखकर रेल लें और इन्हें तत्काल वापस लाएं ताकि हमारे प्रवासी मजदूर भाई सुरक्षित वापस आ सकें ताकि उन्हें पैदल या जान जोखिम में डालकर ना आना पड़े.