जमशेदपुरः सेवा-सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर झारखंड बीजेपी की ओर से शनिवार को लाभार्थी संपर्क अभियान शुरू किया गया. अभियान के पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदुपर के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में लाभार्थियों से संपर्क किया और केंद्र सरकार की उपलब्धिां बताई.
यह भी पढ़ेंः16 जून को पलामू में झारखंड बीजेपी नेताओं का लगेगा जमावड़ा, जानिए क्या है कार्यक्रम
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अभियान की शुरुआत करने से पहले पूर्वी विधानसभा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक में लाभार्थी संपर्क अभियान की रूप रेखा तैयार की गई. बैठक में रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के सभी वर्गों की चिंता की और उन्हें लाभ पहुंचाया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लाभार्थियों तक पहुंचने और पूर्वी विधानसभा के सभी मंडलों में 16 जून तक एक-एक लाभार्थी से संपर्क करें. इन लाभार्थियों के साथ साथ आमलोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दें. उन्होंने कहा कि संपर्क अभियान के दौरान कोई परेशानी होती है तो उसकी जानकारी उन्हें दें.
इस बैठक के बाद शनिवार की शाम रघुवर दास ने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लाभार्थियों से मुलाकात की. इस दौरान बारीडीह मंडल के सिदगोड़ा बागान एरिया, बिरसानगर मंडल में रविदास कॉलोनी और सीतारामडेरा मंडल के कानू भट्टा क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वालों से संवाद किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, जिला महामंत्री राकेश सिंह और अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष अजीत कालिंदी आदि नेता उपस्थित थे.