ETV Bharat / city

मछली पकड़ो प्रतियोगिता का समापन, 10 किलो की मछली पकड़ने वाले नवीन बने विजेता

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 1:10 PM IST

जेआरडी टाटा की 115वीं जयंती के अवसर पर आयोजित मछली पकड़ो प्रतियोगिता का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में हावड़ा के नवीन दास विजेता बने. उन्होंने 10 किलो की मछली पकड़ी.

मछली पकड़ो विजेता

जमशेदपुर: जुबली पार्क स्थित जयंती सरोवर में दो दिवसीय मछली पकड़ो प्रतियोगिता का समापन हो गया. जेआरडी टाटा की 115वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. मछली पकड़ो प्रतियोगिता के विजेता हावड़ा के रहने वाले नवीन दास बने.

जानकारी देते आयोजक


नवीन दास ने 10.36 ग्राम की मछली पकड़ी. दो दिन तक चले इस प्रतियोगिता में 102 प्रतिभागियों ने भाग लिया. झारखंड के अलावे, बंगाल और ओडिशा से प्रतिभागी आए थे. विजेताओं को एलईडी टीवी देकर पुरस्कृत किया गया.

जमशेदपुर: जुबली पार्क स्थित जयंती सरोवर में दो दिवसीय मछली पकड़ो प्रतियोगिता का समापन हो गया. जेआरडी टाटा की 115वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. मछली पकड़ो प्रतियोगिता के विजेता हावड़ा के रहने वाले नवीन दास बने.

जानकारी देते आयोजक


नवीन दास ने 10.36 ग्राम की मछली पकड़ी. दो दिन तक चले इस प्रतियोगिता में 102 प्रतिभागियों ने भाग लिया. झारखंड के अलावे, बंगाल और ओडिशा से प्रतिभागी आए थे. विजेताओं को एलईडी टीवी देकर पुरस्कृत किया गया.

Intro:जमशेदपुर । जेआरडी टाटा की 115v जयंती के उपलक्ष पर मंगलवार को जमशेदपुर एंग्लिंग क्लब द्वारा जुबली पार्क स्थित जयंती सरोवर में दो दिवसीय मछली पकड़ो प्रतियोगिता का समापन हो गया ।आज 10.36ग्राम मछली पकङ हावङा के दमदम के रहनेवाले नवीन दास विजेता बने।जबकि मिदनापुर के रहने वाले और तीसरे स्थान पर दमदम के ही संजीव मुखर्जी बने। दो दिन तक चले इस प्रतियोगिता मे 102 प्रतिभागियों ने भाग लिया।जो झारखंड के अलावे,बंगाल और ओडिसा से आए थे। विजेताओं को एलईडी टीवी देकर पुरस्कृत किया गया।
बाईट - डा नसीम खान


Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.