ETV Bharat / city

जमशेदपुर में दो जगहों पर हुई फायरिंग, युवक को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ

जमशेदपुर में प्रशासन की कड़ाई की वजह से होली और शब-ए-बारात शांतिपूर्ण तरीके से बीता. हालांकि इस दौरान उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर पांच और बागबेड़ा थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना सामने आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया और एक युवक को हिरासत में लिया.

firing in jamshedpur
बागबेड़ा थाना
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 7:49 AM IST

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंग टेकरी में देर रात गोली चलने की घटना घटी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद घटनास्थल से पुलिस ने गोली का एक खोखा बरामद किया और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- विधायक सरयू राय ने अपने आवास में मनायी होली, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बजरंग टेकरी में आपसी रंजिश में एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चलाई लेकिन युवक बाल-बाल बच गया और गोली चलाने वाला फरार हो गया. बताया जा रहा है कि क्षेत्र का ही रहने वाला आजाद गिरी नाम के युवक ने गोली चलाई थी. इस घटना में पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की है और बाद में आजाद गिरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इससे पहले भी आजाद गिरी का नाम कई मामलों में शामिल है.

एसएसपी ने दी जानकारी

घटना के संदर्भ में एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बताया कि बजरंग टेकरी क्षेत्र में गोली चली है. लेकिन किसी को गोली लगी नहीं है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है और आजाद गिरी का नाम सामने आने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

शंकोसाई रोड में हवाई फायरिंग

उलीडीह थाना क्षेत्र में भी फायरिंग की घटना हुई. यहां शंकोसाई रोड नंबर 5 में कार पार्किंग को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसी बीच एक पक्ष ने हथियार निकालकर हवाई फायरिंग कर दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी मिला है.

करनडीह चौक पर पलटा ट्रेलर
होली की सुबह करनडीह चौक पर एक ट्रेलर पलटा गया. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई. इधर एमजीएम अस्पताल में दिन भर छोटी मोटी घटनाएं आती रही. आदित्यपुर इमली चौक के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए. जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. देर शाम जुगसलाई थाना क्षेत्र के एमई स्कूल रोड के पास भी सड़क दुर्घटना हुई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया.

चौक चौराहों पर मौजूद रही पुलिस
कोविड-19 के गाइडलाइन को लेकर पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस प्रशासन शहर के मुख्य चौक चौराहों पर तैनात थी. पुलिस की नजर हुड़दंग करने वालों पर रही. कोविड को लेकर शहर की सड़कें सुनसान रहीं. अच्छी बात यह रही कि किसी भी घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंग टेकरी में देर रात गोली चलने की घटना घटी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद घटनास्थल से पुलिस ने गोली का एक खोखा बरामद किया और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- विधायक सरयू राय ने अपने आवास में मनायी होली, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बजरंग टेकरी में आपसी रंजिश में एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चलाई लेकिन युवक बाल-बाल बच गया और गोली चलाने वाला फरार हो गया. बताया जा रहा है कि क्षेत्र का ही रहने वाला आजाद गिरी नाम के युवक ने गोली चलाई थी. इस घटना में पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की है और बाद में आजाद गिरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इससे पहले भी आजाद गिरी का नाम कई मामलों में शामिल है.

एसएसपी ने दी जानकारी

घटना के संदर्भ में एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बताया कि बजरंग टेकरी क्षेत्र में गोली चली है. लेकिन किसी को गोली लगी नहीं है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है और आजाद गिरी का नाम सामने आने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

शंकोसाई रोड में हवाई फायरिंग

उलीडीह थाना क्षेत्र में भी फायरिंग की घटना हुई. यहां शंकोसाई रोड नंबर 5 में कार पार्किंग को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसी बीच एक पक्ष ने हथियार निकालकर हवाई फायरिंग कर दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी मिला है.

करनडीह चौक पर पलटा ट्रेलर
होली की सुबह करनडीह चौक पर एक ट्रेलर पलटा गया. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई. इधर एमजीएम अस्पताल में दिन भर छोटी मोटी घटनाएं आती रही. आदित्यपुर इमली चौक के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए. जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. देर शाम जुगसलाई थाना क्षेत्र के एमई स्कूल रोड के पास भी सड़क दुर्घटना हुई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया.

चौक चौराहों पर मौजूद रही पुलिस
कोविड-19 के गाइडलाइन को लेकर पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस प्रशासन शहर के मुख्य चौक चौराहों पर तैनात थी. पुलिस की नजर हुड़दंग करने वालों पर रही. कोविड को लेकर शहर की सड़कें सुनसान रहीं. अच्छी बात यह रही कि किसी भी घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.