जमशेदपुर: बेल्डीह चर्च स्कूल एक बार फिर सुर्खियों में है. कुछ दिन पहले बेल्डीह स्कूल में जय श्री राम के नारे ने तूल पकड़ा था और अब स्कूल प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां सातवीं क्लास के बच्चे ऋषभ ओझा को अपनी आंख गंवाने की नौबत आ गई.
स्कूल में मारपीट
दरअसल, जमशेदपुर के बेल्डीह चर्च स्कूल में रोज की तरह मंगलवार को भी बच्चे स्कूल गए हुए थे. क्लास रूम में बच्चों के बीच आपस में कहासुनी के बाद सातवीं क्लास के ऋषभ ओझा को उसी के क्लास के एक बच्चे ने बुरी पीटा. इस घटना के बाद स्कूल में बच्चों को इलाज कराने के बजाय परिवारवालों को सूचना दे कर पल्ला झाड़ लिया.
ये भी पढ़ें- मानव तस्करी की शिकार हुईं 6 बच्चियों का किया गया रेस्क्यू, अब लेंगी शिक्षा
बच्चे को किया गया रेफर
हालांकि, अभिभावक स्कूल पहुंचे और बच्चे को आनन-फानन में इलाज के लिए टीएमएच ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के शंकर नेत्रालय में रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- स्कूल बस और बोलेरो में भीषण टक्कर, 2 की मौत, दो गंभीर, बच्चों को खरोंच तक नहीं
थाने में लिखित शिकायत
वहीं, पीड़ित बच्चे के पिता रमेश ओझा का कहना है कि यह पूरी तरह बेल्डीह चर्च स्कूल की लापरवाही है. इस मामले में छात्र के अभिभावकों ने स्थानीय थाना में असीम अख्तर नाम के युवक के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज की है. इस मामले में प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.