जमशेदपुरः जिले में कोरोना सक्रमितों की बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन को काफी सजग बनाया है. वहीं, जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. डीसी के निर्देश के आलोक में कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर अगले 2 दिनों तक औद्योगिक प्रतिष्ठानों में व्यापक जांच अभियान चलाया जाएगा, ताकि कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की जांच हो सके.
ये भी पढ़ें-बढ़ते संक्रमण को लेकर हाई कोर्ट सख्त, कहा- जज, मंत्री और अधिकारी सभी कड़ाई से लॉकडाउन का करें पालन
इस संबंध में जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सुरक्षात्मक उपायों में उपलब्धता की जांच की जाएगी. अपर उपायुक्त, एडीएम लाॅ एडं ऑर्डर, इंसिडेंट कमांडर, फैक्ट्री इंस्पेक्टर, अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की मदद से व्यापक स्तर पर यह जांच अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर औद्योगिक प्रतिष्ठानों में उपलब्ध कॉमन फैसिलिटीज की भी जांच की जाएगी. इस अभियान के दौरान कर्मचारी मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर और हैंड वॉश की उपलब्धता की जांच करेंगे.
इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करता है कि सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर उचित सुरक्षात्मक अपना रहे हैं या नहीं. वहीं, जिन प्रतिष्ठानों को इसका उल्लंघन करते पाए जाएगा उन पर डीएम एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.