जमशेदपुर: लॉकडाउन में नशे का कारोबार करने वाले माफियाओं को आबकारी विभाग ने दबोचा है. उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से शराब जब्त की है. लॉकडाउन पालन को लेकर पुलिस शहर में लगातार छापेमारी कर रही है.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइंयाडीह के निर्मल नगर में आबकारी विभाग ने मंगलवार को छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. लॉकडाउन में राज्य के सभी शराब दुकान बंद हैं, जिसके बाद भी सीतारामडेरा में शराब आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है.