जमशेदपुरः कोविड-19 के इस वैश्विक महामारी के लिए हर तरफ से मदद के हाथ बढ रहे है. इस कड़ी में पूर्व सैनिक परिषद ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 51 हजार का चेक सौंपा है. चेक सौंपने के दौरान पूर्व सैनिक परिषद इस वैश्विक महामारी में प्रशासन को हर संभव मदद करने को तैयार है.
ये भी पढ़ें-रांचीः कोरोना हॉटस्पाट हिंदपीढ़ी पर प्रशासन की पैनी नजर , ड्रोन कैमरे से हो रही है निगरानी
इस संबंध में पुर्व सैनिक परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर शहर में तीन सेनाओं से रिटायर्ड सैनिकों की संस्था पूर्व सैनिक परिषद के सदस्यों ने 51 हजार की सहायता राशि जिले के उपायुक्त को सौंपा है. यह प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए दिया गया है. लेकिन चेक पूरी तरह ब्लैंक है, अगर जिला प्रशासन को लगे कि इस जिला में इस राशि का उपयोग किया जा सकता है तो जिला प्रशासन उस राशि को इस संकट की घड़ी में अपने जिले में भी उपयोग कर सकती है.