जमशेदपुर: टाटा स्टील के कोक प्लांट में एक कर्मचारी इफ्तिखार खान को चोरी के आरोप में जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया. प्रबंधन ने कंपनी परिसर में प्रवेश पर रोक लगाते हुए गेटपास जमा करा लिया. इफ्तिखार खान को शहर छोड़ने से भी मना किया गया है.
आरोप के मुताबिक, घटना 6 और 7 अगस्त की रात की है. कोक प्लांट के बैटरी नंबर 5, 6 और 7 में ऑपरेटर असिस्टेंट के पद पर पदस्थापित इफ्तिखार खान 6 अगस्त को सी शिफ्ट यानि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक की पाली में ड्यूटी पर आया था. उसने रात 2.52 में कैमरा से छेड़छाड़ किया. 2.53 में बैटरी 7 के फोरमैन ऑफिस के इम्पलॉई लॉकर रूम में प्रवेश किया. 3.12 में लॉकर रूम से बाहर आकर किसी के नहीं होने की स्थिति में पुनः लॉकर रूम में गया और 3.13 में हाथों में कुछ लेकर बाहर निकलते हुए सीसीटीवी कैमरा ने उसे कैद कर लिया.
ये भी पढे़ं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए स्वस्थ, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
लॉकर रूम से सेफ्टी जैकेट, हैंड ग्लव्स, सेफ्टी चश्मा, छाता, एफआर पेंट के गायब होने की सूचना मिली. इफ्तिखार खान से 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया. उन्होंने 12 अगस्त को जवाब सौंपा. असंतोषजनक जवाब पाकर प्रबंधन ने जांच पूरी होने तक उसे निलंबित कर दिया. इफ्तिखार खान मामले को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह और सहायक सचिव नितेश राज के पास पहुंचकर गुहार लगाई है.