जमशेदपुर: अपराधियों को हथकड़ी पहनाने वाले दारोगा को हत्या के आरोप में हाथ में हथकड़ी पहनाया गया है. दरअसल अपने मुंहबोले साले, उसकी मां और अपनी पत्नी को गोली मारने वाले दारोगा मनोज गुप्ता को हथकड़ी लगाकर कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल के लिए एमजीएम लाया गया. जहां उसका मेडिकल कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार मनोज गुप्ता पूरी तरह फिट हैं. डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा कि अब उसे घाघीडीह जेल भेजा जा रहा है.
गौरतलब है कि 26 जुलाई की सुबह दरोगा मनोज गुप्ता जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के नौलख्खा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 13 में मुंहबोले साले, उसकी मां और अपनी पत्नी को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार दी थी. जिसमें एक की मौत हो गई थी. इधर दारोगा को हथकड़ी लगाकर पुलिस जब एमजीएम अस्पताल पहुंची तो उसे देखने के लिए लोगों ने भीड़ लगा दी.
हत्या करने के बाद मनोज गुप्ता फरार चल रहा था. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी करने लगी. मनोज गुप्ता ने 28 जुलाई के दिन पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस कार्रवाई करते हुए मनोज गुप्ता को मेडिकल के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची.
मौके पर मौजूद डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि मेडिकल के लिए दारोगा मनोज गुप्ता को एमजीएम लाया गया है. मेडिकल में वह फिट पाए गए हैं. उन्हें घाघीडीह सेंट्रल जेल भेजा जा रहा है और आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.