जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला परिवहन विभाग के पदाधिकारी दिनेश रंजन ने ज्यादा से ज्यादा लोग उनसे मिले, उसके लिए उन्होंने एक पहल की है. इस पहल से वे प्रतिदिन 200 से ज्यादा लोगों से मिल पा रहे हैं और उनकी समस्या का समाधान भी कर रहे हैं. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि उनके कार्यालय में कई लोग प्रतिदिन आते थे, लेकिन कार्यालय छोटा होने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के कारण वे सभी से नहीं मिल पा रहे थे.
ये भी पढ़ें- रांचीः कोरोना हॉटस्पाट हिंदपीढ़ी पर प्रशासन की पैनी नजर , ड्रोन कैमरे से हो रही है निगरानी
बता दें कि लाॅक डाउन में किसी भी प्रकार के कार्य के लिए वाहन पास की आवश्यकता है. बिना वाहन पास के वाहन चलाने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इस कारण ज्यादा से ज्यादा लोग जिला परिवहन विभाग के कार्यालय आ रहे है.