जमशेदपुर: बैंकों के निजीकरण को लेकर देशव्यापी बैंक हड़ताल के दूसरे दिन जमशेदपुर में हड़ताल में बैठे बैंककर्मियों के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार पहुंचे. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस बैंककर्मियों के साथ है भाजपा देश के कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए उनके हाथों में सौंपना चाहती है. उन्होंने भाजपा को ईस्ट इंडिया कंपनी बताया.
जमशेदपुर हड़ताल का असर
जमशेदपुर में हड़ताल में बैठे बैंककर्मियों के बीच कांग्रेस के साष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार पहुंचे और हड़ताल का समर्थन किया है. गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में पूरे देश मे बैंककर्मी दो दिनों के हड़ताल पर हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर देश के 13 लाख बैंककर्मचारी और अधिकारी 15 और 16 मार्च से हड़ताल पर हैं. देश के 9 अलग-अलग संगठन इस हड़ताल में शामिल हैं. जमशेदपुर में भी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले सभी बैंककर्मी काम बंद कर हड़ताल पर हैं.
क्या बोले डॉ अजय कुमार
दूसरे दिन हड़ताल पर बैठे बैंककर्मियों के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार पहुंचे और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बैंककर्मियों को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि कांग्रेस उनके के साथ है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि देश के वैसे पूंजीपति घराने जिन्होंने बैंक का ऋण को नहीं चुकाया और जिसके कारण करोड़ों रुपए एनपीए हो गया. बावजूद इसके केंद्र सरकार उन्हें समर्थन दे रही है और उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए उनके हाथों बैंक को सौपना चाह रही है. उन्होंने कहा कि बैंकों के बंद होने से समाज पर दूरगामी असर पड़ेगा. शिक्षा ऋण, कृषि ऋण और कई ऐसे योजनाएं हैं जिसके कारण आम जनता को भारी नुकसान होगा. बैंकों का निजीकरण कहीं ना कहीं समाज को खोखला करने की साजिश है मध्यमवर्गीय और गरीब तबके के लोग केंद्र सरकार के इस नई नीति में शोषण का शिकार होंगे. डॉ अजय ने भाजपा को ईस्ट इंडिया कंपनी बताया.