ETV Bharat / city

जमशेदपुर: TMH में हुआ डॉ वीरेंद्र सेठ का निधन, सांस लेने में हो रही थी परेशानी - जमशेदपुर में डॉक्टर वीरेंद्र सेठ का निधन

जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल में डॉक्टर वीरेंद्र सेठ का निधन हो गया. उन्हें सांस लेने मे परेशानी और बुखार होने की वजह से टीएमएच में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुख जताया है.

Doctor Virendra Seth passed away in Jamshedpur
जमशेदपुर में डॉक्टर वीरेंद्र सेठ का निधन
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 3:12 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया प्रखंड के सामुदायिक हेल्थ सेंटर में कार्य कर रहे डॉक्टर वीरेंद्र सेठ का निधन हो गया. सोमवार की सुबह टाटा मेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें शुक्रवार को टीएमएच में एडमिट कराया गया था.

डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक, सांस लेने में परेशानी, अस्थमा की शिकायत थी. डॉक्टर के कोरोना वायरस की जांच के लिए भी सैंपल लिया गया था, लेकिन जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, मृतक डॉक्टर बुंडू के रहने वाले थे. इसके साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भी थे.

ये भी पढ़ें- झारखंडः अनलॉक- 1 पर आज शाम तक तस्वीर साफ होगी, छोटे वाहनों को मिल सकती है मंजूरी

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती होने के उपरांत चिकित्सक से मिलने स्वास्थ्य मंत्री टाटा मेन अस्पताल पहुंचे थे. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में लिखा कि डॉ वीरेंद्र सेठ के निधन से दुखी हूं. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि उनके इलाज में जो भी खर्च हुआ है. उसका वहन स्‍वास्‍थ्‍य विभाग करेगा, इसके साथ ही उनकी अंत्‍येष्टि का इंतजाम करें. इस दुख की घड़ी में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग उनके परिवार के साथ खड़ा है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया प्रखंड के सामुदायिक हेल्थ सेंटर में कार्य कर रहे डॉक्टर वीरेंद्र सेठ का निधन हो गया. सोमवार की सुबह टाटा मेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें शुक्रवार को टीएमएच में एडमिट कराया गया था.

डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक, सांस लेने में परेशानी, अस्थमा की शिकायत थी. डॉक्टर के कोरोना वायरस की जांच के लिए भी सैंपल लिया गया था, लेकिन जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, मृतक डॉक्टर बुंडू के रहने वाले थे. इसके साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भी थे.

ये भी पढ़ें- झारखंडः अनलॉक- 1 पर आज शाम तक तस्वीर साफ होगी, छोटे वाहनों को मिल सकती है मंजूरी

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती होने के उपरांत चिकित्सक से मिलने स्वास्थ्य मंत्री टाटा मेन अस्पताल पहुंचे थे. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में लिखा कि डॉ वीरेंद्र सेठ के निधन से दुखी हूं. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि उनके इलाज में जो भी खर्च हुआ है. उसका वहन स्‍वास्‍थ्‍य विभाग करेगा, इसके साथ ही उनकी अंत्‍येष्टि का इंतजाम करें. इस दुख की घड़ी में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग उनके परिवार के साथ खड़ा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.