जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में मतदान करने वाले लोगों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में काफी कम है. शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन स्वीप के तहत जागरूकता अभियान चला जा रहा है. इसके तहत करीम सिटी कॉलेज के 21 सदस्यीय छात्र-छात्राओं के दल को जिले के उपायुक्त कार्यालय से आज रवाना किया गया. यह दल शहर के विभिन्न बाजार चौक-चौराहों में घूम-घूम कर अपने मतों के प्रयोग के लिए अपील करेगा.
ये भी पढ़ें-पलामू में म्यूजिक वीडियो के साथ मतदान जागरूकता की पहल, गाने के जरिए कहा- ई मौका छोड़ल ठीक नइखे
इस सबंध में स्वीप के प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि लोगों के मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर इस अभियान को शुरुआत किया जा रहा है. यह 21 लोगों का दल है जो बाजारों में जाकर दुकानदारों से अपील करेंगे कि वे खुद भी वोट दें और आने वाले ग्राहक को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें.
इस टीम के साथ मतदाता जागरूक वाले पोस्टर बैनर और स्टीकर भी दिए जा रहे हैं. वहीं, स्वीप के प्रभारी ने बताया कि पोस्टर और बैनर दुकानों के बाहर लगाए जाएंगे और स्टीकर दुकानों में आने वाले ग्राहकों के सामान के साथ मिलने वाले बैग में चिपकाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य सारे क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है.