जमशेदपुर: कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में सरकार प्रशासन द्वारा गरीब असहाय मजदूरों के अलावा स्लम बस्तियों में रहने वालों को भोजन के अलावा राशन भी दिया जा रहा है. संकट के इस दौर में सामाजिक संस्थाओं के अलावा निजी कंपनियां भी समाज के प्रति अपना दायित्व निभा रही है.
इसी कड़ी में जमशेदपुर के भुईयांडीह स्थित कालिन्दी बस्ती में रहने वाले जरूरतमंदों के बीच जाकर एक निजी कंपनी द्वारा राशन दिया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बस्ती में राशन दिया गया. वर्तमान हालात को देखते हुए बस्ती में रहने वाले कलाकारों को भी राशन दिया गया है.