जमशेदपुरः करनडीह स्थित आदिवासियों का धार्मिक स्थल दिशोम जाहेर स्थान को सांस्कृतिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. रविवार को मंत्री चंपई सोरेन ने सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि धार्मिक स्थल के सौंदर्यीकरण होने से संस्कृति की पहचान बनेगी.
यह भी पढ़ेंःसरायकेलाः दुकानों का किराया लेने से नगर निगम का इंकार, मंत्री चंपई सोरेन से हस्तक्षेप की मांग
चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में आदिवासियों के धार्मिक स्थलों की सौंदर्यीकरण करने लिए राज्य सरकार की ओर से काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग की ओर से राज्य के सभी दिशोम जाहेर स्थान विकसित किया जा रहा है. करनडीह दिशोम जाहेर स्थान को लगभग 7 करोड़ की राशि से विकसित किया जाएगा.
झारखंड सरकार के मंत्र ने कहा कि दिशोम जाहेर स्थान के सौंदर्यीकरण कार्य की मॉनेटरिंग की जाएगी. निर्माण कार्य में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि दिशोम जाहेर स्थान ऐसा होना चाहिए, जिससे दूर से पता चल सके. इस मौके पर पोटका विधायक संजीव सरदार के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.