ETV Bharat / city

जमशेदपुर: दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की जानकारी की होगी डिजिटल एंट्री, 31 मई से होगी शुरूआत - Entry will start in digital mode from 31 May in jamshedpur

जमशेदपुर में प्रवेश करने वाले ट्रक और टेलर चालकों की जानकारी अब डिजिटल मोड में एंट्री की जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि इससे बाहर से आ रहे लोगों को ट्रैकिंग करने में बहुत ही कारगर साबित होगा.

Digital entry will start from 31 May
Digital entry will start from 31 May
author img

By

Published : May 29, 2020, 3:13 PM IST

जमशेदपुर: वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के उद्देश्य से उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें समाहरणालय सभागार में इंटीग्रेटेड डाटा कैपचरिंग एंड रिपोर्टिंग सिस्टम पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.

उपायुक्त ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम में अन्य राज्यों से आने वाले सभी लोगों से संबंधित संपूर्ण जानकारी की एंट्री डिजिटल मोड में की जाएगी. जिससे उनसे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी. इस नए सिस्टम की शुरुआत जिले में 31 मई से की जाएगी. वहीं, उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी चेक नाका पर डाटा एंट्री में सहयोग के लिए शिक्षक की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें, जो उसी चेक नाका के पास के रहने वाले हो. साथ ही 50 वर्ष से कम आयु के हो. वहीं, इस संबंध में दोनों अनुमंडल में पड़ने वाले चेक नाका के लिए अनुमंडलवार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.

ये भी पढ़ें-2 महीने स्कूल नहीं खुलेंगे तो पहाड़ नहीं टूट जाएगा: रामेश्वर उरांव

उपायुक्त ने कहा कि इस सिस्टम में किसी व्यक्ति से संबंधित जानकारी एक बार एंट्री होने के बाद उसमें केवल उससे संबंधित जानकारी जुड़ती जाएगी. वहीं, हर स्तर पर चेक प्वाइंट होगा जिससे जिले में प्रवेश करने वाले लोगों को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जब प्रतिदिन हजारों की संख्या में विभिन्न राज्यों से लोग आएंगे और उनको होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा, तो उनकी ट्रैकिंग करने में बहुत ही कारगर साबित होगी. वहीं, बैठक में मुख्य रूप से वरीय पुलिस अधीक्षक, अपर जिला दंडाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

जमशेदपुर: वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के उद्देश्य से उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें समाहरणालय सभागार में इंटीग्रेटेड डाटा कैपचरिंग एंड रिपोर्टिंग सिस्टम पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.

उपायुक्त ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम में अन्य राज्यों से आने वाले सभी लोगों से संबंधित संपूर्ण जानकारी की एंट्री डिजिटल मोड में की जाएगी. जिससे उनसे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी. इस नए सिस्टम की शुरुआत जिले में 31 मई से की जाएगी. वहीं, उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी चेक नाका पर डाटा एंट्री में सहयोग के लिए शिक्षक की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें, जो उसी चेक नाका के पास के रहने वाले हो. साथ ही 50 वर्ष से कम आयु के हो. वहीं, इस संबंध में दोनों अनुमंडल में पड़ने वाले चेक नाका के लिए अनुमंडलवार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.

ये भी पढ़ें-2 महीने स्कूल नहीं खुलेंगे तो पहाड़ नहीं टूट जाएगा: रामेश्वर उरांव

उपायुक्त ने कहा कि इस सिस्टम में किसी व्यक्ति से संबंधित जानकारी एक बार एंट्री होने के बाद उसमें केवल उससे संबंधित जानकारी जुड़ती जाएगी. वहीं, हर स्तर पर चेक प्वाइंट होगा जिससे जिले में प्रवेश करने वाले लोगों को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जब प्रतिदिन हजारों की संख्या में विभिन्न राज्यों से लोग आएंगे और उनको होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा, तो उनकी ट्रैकिंग करने में बहुत ही कारगर साबित होगी. वहीं, बैठक में मुख्य रूप से वरीय पुलिस अधीक्षक, अपर जिला दंडाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.