जमशेदपुरः शहर के काशीडीह के रहने वाले कामदेव ने एक ऐसी नई हाईटेक साइकिल बनाई है. जो एक बार रिचार्ज करने पर 50 किलोमीटर चलती है. यह साइकिल शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सांसद और विधायकों ने भी इस साइकिल की खूब सवारी की.
काशीडीह निवासी कामदेव की यह साइकिल 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलती है. इस साइकिल की सवारी जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू और बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी को भी पसंद आई. उन लोगों ने साइकिल चलाकर आनंद लिया, सभी लोगों ने कामदेव के इस काम की तारीफ भी की और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया.
इस साइकिल का नाम गोगो रखा गया है. अभी तक इस साइकिल को बनाने में 45 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं. इसमें 60वोल्ट का मोटर लगाया गया है. कामदेव ने कुल 5 बैटरी इस साइकिल में इस्तेमाल किए हैं. दो घंटे चार्ज करने पर 50 किलोमीटर तक यह चलेगी. इस साइकिल की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे हैं. कामदेव ने बताया कि अभी कुछ काम इस साइकिल में बाकी है.
कामदेव पहले भी बैटरी से चलने वाली साइकिल, दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल बना चुके हैं. जल्दी ही दो व्यक्ति को बैठने वाली कार बनाने की उनकी योजना है. वह अपने इस पैटर्न को किसी कंपनी को बेचना नहीं चाहते. बल्कि वह खुद इसे बाजार में लाना चाहते हैं.