जमशेदपुर: उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में होली, शब-ए-बारात और रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो उसे लेकर बैठक हुई. जिसमें एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी और जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने बताया कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए आवश्यक है कि सभी पर्व त्योहार संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मनाया जाए.
ये भी पढ़ें- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर नियुक्ति की हाई कोर्ट में सुनवाई, विवि से मांगा जवाब
क्या बोले उपायुक्त
उपायुक्त ने पर्व त्योहार में विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो उसे लेकर सभी थाना में शांति समिति की बैठक कर लोगों को उचित दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि पर्व त्यौहार जरूर मनाएं लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का ख्याल रखें. वहीं दूसरी ओर इस सबंध में जिले के एसएसपी डाॅ तमिल वाणन ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते वायरस को देखते हुए पर्व त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो उसे लेकर सभी डीएसपी के साथ-साथ थाना प्रभारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों को चिन्हित किया गया है. जहां अलग से मजिस्ट्रेट के पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सभी जिलों मे फोर्स की आवश्यकता है.